जम्मू, 11 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया। जम्मू में बुधवार को 3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ मौसम की सबसे ठंडी रात रही। एक अधिकारी ने कहा कि रात के तापमान में और गिरावट आएगी क्योंकि शुक्रवार सुबह तक शुष्क मौसम की स्थिति जारी रहेगी।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "कटरा का रात का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री, बनिहाल का शून्य से 0.4 डिग्री कम, बटोटे का शून्य से 0.8 डिग्री कम और भदरवाह का शून्य से 5.4 डिग्री कम तापमान दर्ज किया गया।"मौसम विभाग के अनुसार पहलगाम में न्यूनतम तापमान गिरकर शून्य से 12.4 डिग्री कम हो गया, जबकि गुलमर्ग में शून्य से 13.0 डिग्री कम रहा।--आईएएनएस
|
Comments: