मॉस्को, 11 जनवरी (आईएएनएस)| पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त रूस की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा अप्रैल में होने वाले पोर्श ग्रांप्री. टेनिस टूर्नामेंट से पेशेवर करियर की वापसी करेंगी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 26 अप्रैल को स्टटगार्ट में होने वाले इस टूर्नामेंट से 15 माह के डोपिंग प्रतिबंध के बाद शारापोवा की टेनिस जगत में वापसी होगी।
29 वर्षीय शारापोवा पर प्रतिबंधित दवा 'मेल्डोनियम' के इस्तेमाल को लेकर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने उन पर लगे प्रतिबंध की अवधि बाद में घटा कर 15 माह कर दी गई।पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी शारापोवा गैर वरीय खिलाड़ी के तौर पर इस टूर्नामेंट के जरिए कोर्ट में वापसी करेंगी। शारापोवा के वाइल्ड कार्ड के जरिए इस टूर्नामेंट में प्रवेश दिया जाएगा।इस पर शारापोवा ने कहा, "अपने पसंदीदा टूर्नामेंटों से प्रतिबंध झेलने के बाद अपना पहला मैच खेलने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। अपने प्रशंसकों को फिर से देखना और अपनी सबसे पसंदीदा चीज टेनिस का बेसब्री से इंतजार है।"--आईएएनएस
|
Comments: