सेंट जोंस (एंटिगा), 11 जनवरी (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल मुइरहेड ने कहा है कि हाल ही में अधिग्रहण में लिए गए कोलीजे क्रिकेट ग्राउंड की वाणिज्य क्षमता को बढ़ाने के लिए निश्चित ही प्रयास किए जाएंगे। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, यह स्थान औपचारिक तौर से स्टेनफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड के नाम से जाना जाता है। इसे हाल ही में डब्ल्यूआईसीबी, एंटिगा और बारबुडा सरकार ने अपने अधिग्रहण में लिया है। दोनों ईकाइयां मिलकर इसकी देखभाल करेंगी।"
बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि मैचों की मेजबानी के अलावा शिविर के आयोजन तथा अच्छी व्यवस्था की सुविधा की जिम्मेदारी इनकी होगी।मुइरहेड ने कहा, "बदलाव की प्रक्रिया में तीन साल से ज्यादा का समय लगेगा।"मुइरहेड का बोर्ड में कार्यकाल जल्द ही खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा मौका है जो क्रिकेट और इस द्वीप, दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।यह मैदान 24 जनवरी से शुरू होने वाले सुपर50 कप में मैचों के आयोजन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।--आईएएनएस
|
Comments: