अहमदाबाद, 10 जनवरी (आईएएनएस)| सऊदी अरब ने भारत के साथ कारोबार में तेजी लाने के लिए यहां चल रहे वाइब्रेंट गुजरात में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजा है। खाड़ी का यह राजशाही वाला देश दुनिया के सबसे धनी देशों में से एक है।
यहां वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन की शुरुआत मंगलवार को हुई जो चार दिनों तक चलेगा।सऊदी अरब के 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई सऊदी-भारत व्यापार परिषद के अध्यक्ष कमाल एस. अल मुनाजेद कर रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में कई क्षेत्रों की कंपनियां शामिल हैं जिनमें रियल एस्टेट, बैंकिंग, तेल एवं गैस, बिजली, दूरसंचार और कृषि प्रमुख है। नई दिल्ली स्थित सऊदी दूतावाद द्वारा तैयार की गई प्रतिनिधिमंडल की इस सूची में सऊदी अरब सरकार निवेश एजेंसी (एसएजीआईए) के निदेशक इमाद ए. एल-अब्दुलकार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।इनमें शामिल अन्य सदस्यों में अब्दुल अजीज अब्दुल हादी अल काहतानी (अब्दुल हादी अल काहतानी एंड संस के अध्यक्ष), तालाका सिद्दिक फारदी (सिद्दिक फरसी होल्डिंग कंपनी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी), माजेन मोहम्मद बटर्जी (बटर्जी होल्डिंग कंपनी के उपाध्यक्ष), अदीब मोहम्मद इदरीस (एलेबडा समूह के अध्यक्ष और महाप्रबंधक) आदि शामिल हैं।इस सम्मेलन में 12 देश भाग ले रहे हैं जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, जापान, नीदरलैंड, पोलैंड, सिंगापुर, स्वीडन और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।--आईएएनएस
|
Comments: