नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी की मलिन बस्तियों में पेयजल संकट के लिए दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आप चुनाव से पहले किए वादे पूरे करने में असफल रही है। भोजपूरी फिल्मों के अभिनेता और गायक मनोज तिवारी ने सोमवार की रात चाणक्यपुरी की संजय बस्ती में बिताने के बाद कहा, "इंदरपुरी और नांगलोई की मलिन बस्तियों की ही तरह संजय बस्ती में भी पेयजल आपूर्ति के लिए लगाया गया बोरवेल काम नहीं कर रहा है।"
मनोज तिवारी ने संजय बस्ती के निवासियों की परेशानी का हवाला देते हुए कहा, "मैं यह देखकर सदमें में आ गया कि पेयजल की कमी के चलते महिलाओं और बच्चों को अपना जीवन संकट में डालकर मोती बाग से पानी लेने रेलवे लाइन पार कर जाना पड़ता है।"भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से मनोज तिवारी ने तीसरी बार किसी मलिन बस्ती में पूरी रात काटी है, ताकि वह दिल्ली सरकार द्वारा किए गए काम की हकीकत जान सकें।मनोज तिवारी ने कहा, "यहां भी महिलाओं ने पेयजल की कमी और शौचालय न होने की शिकायतें कीं। मलिन बस्ती के बाहर लगाए गए अस्थायी शौचालय इतने गंदे हैं कि इस्तेमाल के लायक नहीं हैं और ऐसे में स्थानीय निवासी निर्माणाधीन डेनमार्क के दूतावास के बाहर खुले में शौच करने को मजबूर हैं।"मनोज तिवारी ने दिल्ली की मौजूदा आप सरकार के साथ इससे पहले दिल्ली की सत्ता में रही कांग्रेस पर भी निशाना साधा।उन्होंने कहा, "यह दुखद है कि कांग्रेस और आप दोनों ही झुग्गी बस्ती वालों को अपने वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, लेकिन उनके जीवन में सुधार के लिए कुछ नहीं किया।"--आईएएनएस
|
Comments: