नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को घने कोहरे की वजह से कम से कम 53 रेलागाड़ियों के लेट होने तथा 14 रेलगाड़ियों के रद्द होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि नौ रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है।
रद्द की गई रेलगाड़ियों में नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस, जम्मू तवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर सरयूयमुना एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजगीरश्रमजीवी एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और अमृतसर कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस शामिल हैं।अधिकारी ने कहा कि बुधवार को भी कुछ रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है, जिनमें अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस, नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल केरल एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस तथा नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस शामिल हैं।--आईएएनएस
|
Comments: