सियोल, 10 जनवरी (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के वाहन निर्यात में साल 2016 में दो अंकों की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। इसका प्रमुख कारण वैश्विक स्तर पर मांग में कमी, देश में वाहन निर्माण से संबद्ध संयंत्रों में श्रमिकों की हड़ताल और विदेशी संयंत्रों में उत्पादन का विस्तार है। एक सरकारी रिपोर्ट से मंगलवार को यह जानकारी मिली।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में व्यापार, उद्योग और ऊर्जा मंत्रालय के हवाले से बताया गया कि दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माताओं ने 2016 में कुल 26.23 लाख कारों का निर्यात किया, जो 2015 की तुलना में 11.8 फीसदी कम है।मूल्य के संदर्भ में निर्यात में कुल 11.3 फीसदी की गिरावट आई और यह 40.6 अरब डॉलर रहा।निर्यात में गिरावट का एक प्रमुख कारण मजदूरों की हड़ताल भी रही, जिससे सबसे ज्यादा हुंडेई मोटर्स प्रभावित हुई।रिपोर्ट में बताया गया कि निर्यात में सबसे अधिक गिरावट अफ्रीका और मध्य पूर्व में मांग में आई गिरावट के कारण हुई जो क्रमश: 36.5 फीसदी और 28.4 फीसदी रही।--आईएएनएस
|
Comments: