काबुल, 10 जनवरी (आईएएनएस)| काबुल के पश्चिमी हिस्से में एक व्यस्त मार्ग पर स्थित सरकारी कार्यालय के पास मंगलवार को हुए दो आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के एक कार्यालय के नजदीक स्थानीय समयानुसार शाम करीब 3.45 बजे दो शक्तिशाली आत्मघाती विस्फोट हुए। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, विस्फोट में 25 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं।"
उन्होंने बताया कि नजदीक ही संसद के कई कार्यालय भी स्थित हैं। सूत्र के अनुसार, मृतकों में एनडीएस कार्यालय के वरिष्ठ कर्मचारी भी शामिल हैं, वहीं एक सासंद घायल हुए हैं।सूत्र ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और विस्फोट की विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।दार-उल-अमान इलाके में हुआ यह विस्फोट तब हुआ, जब कार्यालय से लोग निकल रहे थे।तालिबान आतंकवादी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।तालिबान ने आम नागरिकों से सरकारी कार्यालयों, सैन्य दस्तों और आतंकवादी हमले की संभावना वाली जगहों से दूर रहने की अपील की है।--आईएएनएस
|
Comments: