उदयपुर, 10 जनवरी (आईएएनएस)| उदयपुर विश्व संगीत समारोह के दूसरे संस्करण में 16 देशों के करीब 150 कलाकार शिरकत करेंगे। इसका शुभारंभ 10 फरवरी 2017 को होगा। तीन दिवसीय यह संगीत समारोह उदयपुर के विभिन्न स्थानों पर होगा। इसमें भारत सहित ब्रिटेन, इटली, दक्षिण अफ्रीका, सेनेगल, कनाडा, अर्मेनिया, तुर्की, मकदूनिया, मोजाम्बिक, नार्वे, ईरान, क्यूबा और स्विटजरलैंड के कलाकार शामिल हो रहे हैं।
इस समारोह में कई कलाकार पहली बार भारत में अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें लंदन कम्युनिटी गोसपेल क्वाअर, गायक निजाम अली, नूरान बहनें ज्योति और सुल्ताना एवं कई अन्य शामिल हैं।इस समारोह के निदेशक संजीव भार्गव ने एक बयान में कहा कि विभिन्न महाद्वीपों और क्षेत्रों के इस तरह के विविध संगीत भारत के एक सबसे अच्छे पर्यटन स्थल पर एक साथ जुट रहे हैं जो उदयपुर को सांस्कृतिक रूप से गुंजायमान स्थान बनाएंगे।यह संगीत समारोह 12 फरवरी तक चलेगा।--आईएएनएस
|
Comments: