मॉस्को, 10 जनवरी (आईएएनएस)| रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को दावा किया कि सीरिया के इदलिब प्रांत में गत 3 जनवरी को अमेरिका द्वारा बी-52 बमवर्षक विमान से किए गए हमले में कम से कम 20 आम नागरिक मारे गए थे। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रक्षा मंत्रालय की एक बैठक के दौरान रूसी सेनाध्यक्ष वालेरी गेरासिमोव ने कहा, "जैसा कि हमें याद है कि गत साल 29 सितंबर को अमेरिकी लड़ाकू विमान ने सरकारी बलों को निशाना बनाते हुए दीर-एज जोर पर एक हमला किया था। इस हमले के बाद इस्लामिक स्टेट ने आगे बढ़ना शुरू किया था।"
उन्होंने कहा, "इसका ताजा उदाहरण 3 जनवरी का हवाई हमला है, जब एक बी-52 बमवर्षक विमान ने रूसी पक्ष को चेतावनी दिए बगैर इदलिब प्रांत के सरमादा शाहर में एक लक्ष्य को निशाना बनाया, जबकि चेतावनी देना युद्ध समाप्ति समझौता हिस्सा है। इस हवाई हमले में करीब 20 आम नागरिक मारे गए।"--आईएएनएस
|
Comments: