लखनऊ , 10 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के भीतर मची 'रार' के बीच मंगलवार को 'राष्ट्रीय अध्यक्ष' अखिलेश यादव ने विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया। इससे दूसरे खेमे में बेचैनी भी बढ़ गई है। अखिलेश की ओर से नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कानपुर-उन्नाव शिक्षक क्षेत्र से रामवीर सिंह यादव को टिकट दिया है। यादव उन्नाव के शुक्लागंज स्थित डॉ़ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज में कार्यरत हैं।
इसके अलावा इलाहाबाद-झांसी शिक्षक क्षेत्र से जालौन के अशोक सिंह राठौर प्रत्याशी बनाए गए हैं।शाहजहांपुर की रेनू मिश्रा बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र, प्रत्याशी हैं। चौथी सीट गोरखपुर फैजाबाद स्नातक क्षेत्र पर राम सिंह राणा का नाम तय किया गया है, लेकिन नरेश उत्तम ने अभी उनके नाम का ऐलान नहीं किया है।कानपुर स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित न करने का निर्णय सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पहले ही ले चुके थे। इस कारण अखिलेश खेमे ने कानपुर से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।--आईएएनएस
|
Comments: