हवाना, 10 जनवरी (आईएएनएस)| क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने वाइस एडमिरल जूलियो सीजर गंडारिला बर्मेजो को देश का नया गृह मंत्री नियुक्ति किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गंडारिला ने सोमवार को कार्लोस फर्नांडिस गोंडिन की जगह ली। गोंडिन का बीते शनिवार को निधन हो गया था।
एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति के प्रस्ताव पर राज्य परिषद ने मौजूदा प्रथम उप गृहमंत्री वाइस एडमिरल जूलियो सीजर गंडारिला बर्मेजो को गृह मंत्री के रूप में नामित करने का फैसला लिया।गंडारिला को पहला उप गृहमंत्री अक्टूबर 2015 में नियुक्त किया गया था। उन्हें तत्कालीन मंत्री अबेलाद्रो कोलोमे इबारा को गंभीर स्वास्थ्य दिक्कतों की वजह से इस्तीफे के बाद यह पद दिया गया था।गंडारिला कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति और पीपुल्स पॉवर नेशनल एसेंबली के सदस्य हैं।--आईएएनएस
|
Comments: