रियाद, 10 जनवरी (आईएएनएस)| सऊदी अरब में अधिकारियों ने बिना किसी आरोप के दो मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। एक मानवाधिकार समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक बयान में गल्फ सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स (जीसीएचआर) ने कहा कि अहमद अल-शिख्स तथा एसाम कोशक को क्रमश: पांच जनवरी तथा आठ जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया।
बयान के मुताबिक, "दोनो लोगों को अभिव्यक्ति तथा विचार की आजादी के वैध अधिकारों के शांतिपूर्वक इस्तेमाल तथा मानवाधिकार के क्षेत्र में उनके कार्यो के लिए गिरफ्तार कर लिया गया।"जीसीएचआर ने कहा कि सऊदी अरब में अल-अदलाह सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स के संस्थापक अल-शिख्स इस समय जेल में हैं।संगठन ने कहा कि कोशक की हिरासत अवधि बढ़ा दी गई है और जमानत पर अभी तक रिहा नहीं किया गया।मानवाधिकार समूह का मानना है कि ये गिरफ्तारियां कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन गतिविधियों को लेकर की गई हैं।बयान के मुताबिक, "जीसीएचआर ने सऊदी अरब के अधिकारियों से दोनों को तत्काल रिहा करने का आग्रह किया है।"संगठन ने यह भी मांग की है कि दोनों लोगों को बोलने की स्वतंत्रता के अधिकार का इस्तेमाल करने दिया जाए और आगे उनका उत्पीड़न न किया जाए।--आईएएनएस
|
Comments: