शुआशी ने बताया कि विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की विकास दर 2016 की पहली, दूसरी एवं तीसरी तिमाही में समान रही।
शू ने कहा कि 2016 में चीन की घरेलू खपत में 13 प्रतिशत अंक की वृद्धि दर्ज की गई और विकास दर इसका योगदान 71 प्रतिशत रहा।उन्होंने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था 70000 अरब युआन (लगभग 10100 अरब डॉलर) से ऊपर पहुंच चुकी है, जिसमें 5000 अरब युआन की वृद्धि हुई है और यह वृद्धि दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच उल्लेखनीय है।अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि चीन का 2016 में दुनिया के आर्थिक विकास दर में 1.2 प्रतिशत अंक या 30 प्रतिशत से अधिक योगदान रहा, जबकि अमेरिका का योगदान 0.3 प्रतिशत अंक ही रहा।--आईएएनएस
|
Comments: