हमीरपुर, 9 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रविवार रात विषाक्त भोजन खाने से 31 छात्राएं गंभीर रूप से बीमार हो गईं। यह जानकारी बीएसए ने सोमवार को दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया, "रविवार की देर रात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पनीर और रसगुल्ला बने हुए थे, जिनके खाने के तत्काल बाद छठवीं और आठवीं कक्षा की 31 छात्राओं को उल्टी और दस्त होने लगी।"
उन्होंने बताया कि बीमार छात्राओं गीता, रामजानकी, लक्ष्मी, मनीषा, शालिनी, गुड्डी, शिल्पी, खुशबू, रूबी, सपना, वैश्वी, रुकसार, राधा, कल्पना, सैफाली, सुमन, रोशनी, शिखा, उषा, निशा और निकिता सहित सभी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रजापति ने कहा कि इस मामले में जांच के लिए सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में दो सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो जांच कर जल्द रिपोर्ट देगी। जांच के बाद दोषी जनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।--आईएएनएस
|
Comments: