कोझीकोड, 10 जनवरी (आईएएनएस)| केरल भाजपा ने मलयालम फिल्म निर्देशक कमल को बड़ा पद दिए जाने का विरोध करते हुए कहा कि कमल को माकपा सरकार द्वारा केरल राज्य चलचित्र अकादमी का अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'आदमखोर' कहने की वजह से बनाया गया। भाजपा के राज्य महासचिव ए.एन. राधाकृष्णन ने कहा, "वह (कमल) ऐसे शख्स हैं, जो धार्मिक कट्टरपंथियों का समर्थन करते हैं। अगर वह देश में रहने में असमर्थ हैं तो देश छोड़कर कहीं भी चले जाएं।"
उन्होंने कहा, "सभी जानते हैं कि उन्हें अध्यक्ष का पद इसलिए मिला क्योंकि उन्होंने मोदी को 'आदमखोर' करार दिया था।"राधाकृष्णन ने केरल के गांवों से चे ग्वेरा की तस्वीरों को हटाने की मांग की है, जिससे युवाओं पर बुरा प्रभाव न पड़े।राधाकृष्णन का बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब भाजपा का राज्यभर में चार यात्राएं होनी तय है।मलयालम निर्देशक कमल ने पिछले साल जुलाई में केरल्स अफेक्स सिनेमा बॉडी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था।--आईएएनएस
|
Comments: