लंदन, 10 जनवरी (आईएएनएस)| गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में ऑस्कर विजेता अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप के भाषण के बाद अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गई आलोचनात्मक टिप्पणी पर अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉर्ज क्लूनी ने स्ट्रीप के प्रति समर्थन व्यक्त किया है। स्ट्रीप ने रविवार को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में दिए अपने भाषण में ट्रंप की जमकर आलोचना की थी। जवाब में ट्रंप ने स्ट्रीप को प्रतिभा से अधिक सराही जाने वाल अभिनेत्री कहकर आलोचना की थी।
'क्लूनी फाउंडेशन फॉर जस्टिस' द्वारा सोमवार को यहां आयोजित एक स्वागत समारोह के दौरान स्ट्रीप के साथ काम कर चुके और हिलेरी क्लिंटन के समर्थक क्लूनी ने स्ट्रीप के प्रति समर्थन व्यक्त किया और ट्रंप पर निशाना साधा।वेबसाइट 'पीपुल्स डॉट कॉम' के अनुसार, क्लूनी ने कहा, "मैं हमेशा मेरिल के साथ खड़ा रहा हूं। वह शायद हॉलिवुड की अब तक की सबसे अधिक सराहना पाने वाली अभिनेत्री हैं। हम दोनों ने 'फंटास्टिक मिस्टर फॉक्स' एनिमेशन फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में साथ-साथ काम किया है और मैं आपको बता दूं कि एक लोमड़ी, एक मादा लोमड़ी के रूप में भी उनकी सराहना उनकी प्रतिभा से अधिक हुई।"उन्होंने ट्रंप से पूछा, "क्या आपसे भी देश का संचालन करने की उम्मीद नहीं की जा रही?"--आईएएनएस
|
Comments: