मुख्य विपक्षी पार्टी मिंजू के नेता वू सैंग ने पार्टी की एक बैठक में बताया कि टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) की स्थापना पर एकतरफा निर्णय और 'कंफर्ट वुमेन' पीड़ितों पर जापान के साथ समझौते सहित वर्तमान राजनयिक आपदा पिछले चार वर्षों की पार्क सरकार की राजनयिक विफलता का परिणाम है।
गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने चीन और रूस के मजबूत विरोध के बावजूद पिछले साल जुलाई में अचानक साल के अंत तक दक्षिण कोरिया के दक्षिणी क्षेत्र में थाड बैटरी तैनात करने के अपने निर्णय की घोषणा कर दी थी।--आईएएनएस
|
Comments: