पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 9 जनवरी (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज डारेन ब्रावो इस महीने शुरू होने वाले रीजनल सुपर50 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड फोर्स टीम में नहीं चुने गए हैं। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ब्रावो के खिलाफ अनुशासन भंग करने के मामले पर बैठक करने वाला है, लेकिन बैठक से पहली ही टोबैगो टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, जिम्बाब्वे में खेली गई त्रिकोणीय श्रृंखला से ठीक पहले डब्ल्यूआईसीबी ने एक विवादित ट्वीट के चलते ब्रावो को वापस भेज दिया था। तभी से ब्रावो वेस्टइंडीज के लिए कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं।त्रिनिदाद एवं टोबैगो क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरुज राघुनाथ ने कहा है कि ब्रावो का 24 जनवरी से 18 फरवरी के बीच होने वाले टूर्नामेंट में खेलना डब्ल्यूआईसीबी के साथ होने वाली बैठक पर निर्भर करता है।रघुनाथ ने रविवार को कहा, "जहां तक सुपर50 के लिए टीम की बात है तो ब्रावो का खेलना डब्ल्यूआईसीबी के साथ होने वाली बैठक पर निर्भर है।"ब्रावो ने पिछले साल नंवबर में डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष डेविड कैमरून को सोशल नेटवर्किं ग साइट पर 'बिग इडियट' कह दिया था।इसके बाद उन्हें दौरे से वापस स्वदेश जाना पड़ा था। उन्हें बोर्ड की तरफ से चेतावनी मिली थी कि अगर उन्होंने वो ट्वीट नहीं हटाया तो उनके खिलाफ और सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जा सकती है।--आईएएनएस
|
Comments: