मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)| गायिका शालमली का पहला एकल गीत 'ऐ' लैंगिक समानता और विश्व को भेदभाव मुक्त बनाने की बात दर्शाती है। उनकी अपील महिलाओं को पुरुषों से बेहतर दिखाने के बारे में नहीं है, बल्कि यह दोनों को बराबरी का दर्जा देने का नजरिया पेश करती है। वीडियो को शालमली ने खुद निर्देशित किया है और उन्होंने गीत की रचना भी की है। इस गाने के रिलीज होने के बाद जल्द ही दो गाने और रिलीज होंगे।
गाना और वीडियो लांच होने के मौके पर शालमली ने कहा, "मैंने इसके लिए बहुत लंबा इंतजार किया है, जो भी परिणाम सामने आए, कोई मायने नहीं रखता। इस गाने के साथ अपने स्वतंत्र करियर की शुरुआत करना मुझे सुकून का अहसास देता है।"शालमली इससे पहले 'बेबी को बेस पसंद है', 'बलम पिचकारी' और 'दारू देसी' जैसे लोकप्रिय गाने गा चुकी हैं।--आईएएनएस
|
Comments: