तेहरान, 10 जनवरी (आईएएनएस)| अगले वर्ष होने वाली हज यात्रा की तैयारियों पर बातचीत के लिए ईरान को सऊदी अरब की ओर से निमंत्रण मिला है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हज यात्रा के लिए ईरान के प्रतिनिधि अली काजी अस्कर के हवाले से कहा है कि ईरान को आधिकारिक रूप से हज के मुद्दे पर बैठक करने और द्विपक्षीय बातचीत करने का सऊदी अरब का निमंत्रण मिला है।
बातचीत हज यात्रियों के रहने और परिवहन की व्यवस्था, सुरक्षा, वीजा, चिकित्सा सेवा और बैंकिंग व्यवस्था पर केंद्रित रहेगी।ईरान अगले कुछ दिनों में इस निमंत्रण का जवाब देगा।पिछले साल कई दौर की बातचीत के बाद भी ईरान और सऊदी अरब, ईरान के हज यात्रियों के सितंबर 2016 में आयोजित वार्षिक हज यात्रा में भागीदारी को लेकर किसी सहमति पर पहुंचने में नाकाम रहे थे।ईरान ने सऊदी अरब के अधिकारियों पर अपनी सरकार द्वारा हज यात्रा में लोगों को भेजने में बाधा पैदा करने का आरोप लगाया था।सऊदी अधिकारियों ने कहा था कि ईरान धार्मिक अनुष्ठान के इस मामले को राजनीतिक रंग दे रहा है।वर्ष 2015 में हज यात्रा के दौरान हुई भगदड़ में मरने वालों में ईरानी भी थे।सऊदी अरब में एक प्रमुख शिया धर्म गुरु को फांसी देने के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान ईरान में उसके दूतावास पर हमले हुए थे। इसके बाद सऊदी अरब ने 2016 में ईरान से साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिया था।--आईएएनएस
|
Comments: