लंदन, 9 जनवरी (आईएएनएस)| पिछले वर्ष के अंतिम तीन माह में ब्रिटिश उपभोक्ताओं के खर्च में सबसे अधिक वृद्धि हुई है। यह पिछले दो साल में सबसे अधिक है। यह बात भुगतान कार्ड कंपनी वीजा ने कही है। बीबीसी की खबर के मुताबिक, रविवार को जारी शोध रिपोर्ट से पता चला कि चौथी तिमाही में खर्च में 2.8 प्रतिशत वार्षिक दर से वृद्धि हुई है। यह रिपोर्ट नकदी और कार्ड से खर्च को दर्शाती है।
यह वर्ष 2014 के समाप्त होने के बाद से खर्च की सबसे तेज तिमाही वृद्धि दर है।दिसंबर के लिए वीजा रिपोर्ट से पता चलता है कि कुल मिलाकर खर्च में 2.6 प्रतिशत वार्षिक दर से वृद्धि हुई। दुकान जाकर खरीदारी में सबसे कम 0.7 प्रतिशत वृद्धि दर रही लेकिन ऑनलाइन खर्च में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।सभी श्रेणियों का आकलन करने पर होटल, रेस्तरां और बार में खर्च में सबसे अधिक 7.3 प्रतिशत की वृद्धि रही।वीजा के ब्रिटेन और आयरलैंड के लिए प्रबंध निदेशक केविन जंकिन्स ने कहा, "इस वृद्धि का नेतृत्व उपभोक्ताओं की क्रिसमस की खरीदारी, अपने प्रिय लोगों के पास जाने और उत्सव मनाने के लिए देश के विभिन्न भागों का भ्रमण का प्रमुख योगदान रहा।"--आईएएनएस
|
Comments: