चेन्नई, 10 जनवरी (आईएएनएस)| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार को पोंगल को केंद्र सरकार की छुट्टियों की सूची में शामिल करने का अनुरोध किया। पन्नीरसेल्वम ने पोंगल के लिए एक दिन की अनिवार्य छुट्टी के साथ-साथ एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी दिए जाने का आग्रह भी किया है, जिसे तमिल कवि तिरुवल्लुवर को समर्पित किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि केंद्र सरकार ने अनिवार्य छुट्टियों की सूची में 14 दिन निर्धारित किए हैं।पन्नीरसेल्वम ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, "पोंगल 12 वैकल्पिक छुट्टियों की सूची में शामिल है। ऐसे में पोंगल तमिलनाडु में स्थित केंद्रीय कार्यालयों की अनिवार्य छुट्टियों में शामिल नहीं है। पोंगल के महत्व को पिछले कई वर्षो से कमतर किए जाने के कारण परेशानी खड़ी हुई है। इससे यह भी संकेत जाता है कि केंद्र सरकार तमिलनाडु के इस बेहद अहम पर्व को नजरअंदाज करती रही है।"तमिलनाडु के अन्य राजनीतिक दलों ने भी पोंगल को छुट्टियों की केंद्रीय सूची में शामिल न किए जाने पर भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना की है।इस वर्ष तमिलनाडु में पोंगल का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा।द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के नेता एम. के. स्टालिन ने इस मुद्दे पर बुधवार को धरना-प्रदर्शन देने की घोषणा की है।दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदराराजन ने कहा है कि द्रमुक के गठबंधन में जब केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार थी, तब भी स्थिति यही थी, उसमें कोई बदलाव नहीं आया है।सौंदराराजन ने कहा कि द्रमुक अब सिर्फ दिखाव के लिए धरना-प्रदर्शन करने जा रही है।--आईएएनएस
|
Comments: