नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली की महिला एवं पुरुष टीमों ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए रोहिणी के सेक्टर-3 में युवा शक्ति मॉडल स्कूल में संपन्न 39वीं थ्रो बॉल चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। दिल्ली की पुरुष टीम ने फाइनल मैच में मध्य प्रदेश को 15-13, 15-12 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और खिताब अपने नाम किया जबकि महिलाओं के फाइनल मैच में दिल्ली ने तमिलनाडु को 15-13, 10-15, 16-14 से रौंदकर स्वर्ण पदक जीता।
इससे पहले दोनों वर्ग में सेमीफाइनल मैच खेले गए थे। पुरुषों वर्ग में, दिल्ली ने पहले सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु को 15-10, 16-14 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया था, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने ओडिशा को 16-14, 15-13 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।फाइनल में दिल्ली मध्य प्रदेश पर भारी पड़ी और मैच अपने नाम किया। मध्य प्रदेश ने रजत पदक जीता। वहीं, तमिलनाडु ने ओडिशा को 17-15, 4-15, 15-9 हराकर तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीता।महिला वर्ग में, पहले सेमीफाइनल में दिल्ली ने हरियाणा को 15-16, 15-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने मध्य प्रदेश को 15-3, 15-13 से हराकर फाइनल में पहुंची थी, जहां दिल्ली ने तमिलनाडु को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। तमिलनाडु को रजत से संतोष करना पड़ा जबकि कांस्य के लिए हरियाणा ने मध्य प्रदेश को 15-3, 15-3 से हराया।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित एवं पदमभूषण महाबली सतपाल और ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाले पहलवान सुशील ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया।इसके अलावा एशियन थ्रो बॉल फेडरेशन के अध्यक्ष मुश्ताला कमाल वीन, थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन कमल गोस्वामी, थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव नरेश मान एवं आयोजन प्रवेशक नील कुमार पप्पू, कर्म सिंह कर्मा, अजय राणा आदि उपस्थित थे।-- आईएएनएस
|
Comments: