नई दिल्ली,10 जनवरी (आईएएनएस)| मांग में सुधार और रुपये के विनिमय मूल्य में कमी के चलते देश में सोने की कीमत माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 28,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास रही, जबकि एक महीने पहले इसकी कीमत 27,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास थी।
नेमिचंद बमालवा एंड संस के निदेशक बछराज बमालवा ने आईएएनएस को बताया, "घरेलू बाजार में आगामी विवाह के मौसम के कारण सोने की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है। नवंबर में नोटबंदी के कारण मांग बिल्कुल घट गई थी। इसके अलावा पिछले एक माह में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 90 पैसे कमजोर भी हुआ है।"उन्होंने कहा कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह के बाद से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में ज्यादा उतार-चढ़ावनहीं आया है, क्योंकि दुनिया के अधिकांश हिस्सों में इस दौरान छुट्टियां रहीं।--आईएएनएस
|
Comments: