इस्तांबुल, 9 जनवरी (आईएएनएस)| इस्तांबुल में भारी बर्फबारी की वजह से सोमवार को तुर्की एयरलाइंस की 200 से ज्यादा उड़ानों को रद्द करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हुर्रियत डेली न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अतातुर्क हवाईअड्डे और सबिहा गोकसेन हवाईअड्डे से 222 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया गया।
एयरलाइंस ने रविवार को 600 से ज्यादा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया।कैरियर एंड द जनरल डायरेक्टोरेट आफ स्टेट एयरपोर्ट्स अथॉरिटी (डीएचएमआई) ने यात्रियों से उड़ानों से पहले ताजा स्थिति के लिए आधिकारिक वेबसाइट और कॉल सेंटर से जानकारी लेने का अनुरोध किया है।बर्फबारी के कारण इस्तांबुल के बोसफोरस जल क्षेत्र को सोमवार को सभी तरह के नौका यातायात के लिए बंद कर दिया गया। बोसफोरस के जरिए काला सागर से मरमारा सागर के जल परिवहन को रोक दिया गया है।मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बर्फबारी के बुधवार तक होते रहने की संभावना है।--आईएएनएस
|
Comments: