नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की सोमवार को घोषणा की। पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की वजह से अब सीबीएसई की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी। इससे पहले सीबीएसई की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होनी थीं। यह फैसला पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लिया गया है। इन चुनावों में बहुत से शिक्षक चुनावी ड्यूटी में तैनात हो जाएंगे।
सीबीएसई ने एक बयान में कहा, "बोर्ड ने परीक्षा को एक सप्ताह टालने के हालात पर सावधानी से विचार किया है। इससे छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा और परीक्षाएं बिना रुकावट सुनिश्चित हो सकेंगी।"दसवीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 10 अप्रैल के बीच और 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 29 अप्रैल के बीच कराई जाएंगी।इस साल 12वीं और 10वीं की परीक्षा में क्रमश: दस लाख और 16 लाख छात्र भाग लेंगे।पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में 4 फरवरी से 8 मार्च के बीच विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं।--आईएएनएस
|
Comments: