लंदन, 10 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटेन में इस सप्ताह ठंड का कहर बरसेगा। यहां आठ इंच मोटी बर्फबारी होगी और तापमान गिरकर शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम तक पहुंच जाएगा। भीषण ठंड के मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बुधवार से शुक्रवार तक स्कॉटलैंड, वेल्स और पूर्वी इंग्लैंड में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में अत्यंत खराब मौसम के कारण एक दर्जन से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं, कई इलाकों का अन्य हिस्सों से संपर्क टूट गया है, बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हुई है, नदियां और झीलें जम गई हैं, उड़ानें रद्द हुई हैं और सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं।ब्रिटेन को आगामी दिनों में 55 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं, उप शून्य तापमान और बर्फीले तूफान के साथ पाला पड़ने के कहर का सामना करना पड़ेगा।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उत्तरी कनाडा के ऊपर आर्कटिक समुद्री हवा के उत्पन्न होने के कारण ब्रिटेन में इस सप्ताह के अंत में बर्फबारी, तेज हवाओं और रातभर पाला पड़ने की स्थिति बनेगी।--आईएएनएस
|
Comments: