बीजिंग, 10 जनवरी (आईएएनएस)| चीन के शिंजियांग स्वायत्तशासी क्षेत्र के अधिकारी 2017 में सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवादियों को घुसने और उन्हें आसानी से भागने से रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की योजना बना रहे हैं। 'चाइना डेली' की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, शिंजियांग के अध्यक्ष ने शोहरात जाकिर ने कहा कि अधिकारियों ने पहले ही 2016 में प्रवेश-निकास प्रबंधन के प्रयास तेज कर दिए हैं।
दक्षिणी शिंजियांग के काश्गर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी अनिवर तुर्सन ने कहा कि हाल के वर्षों में इस क्षेत्र में हमले करने वाले आतंकवादी विदेशों में प्रशिक्षण प्राप्त कर लौट आए। कुछ आतंकवादियों ने भागने के लिए अवैध रूप से सीमा पार की।अनिवर ने कहा, "हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी आतंकवादी अवैध रूप से शिंजियांग से बाहर न निकल सके, खासकर तब जब हमारे पड़ोसी देश बढ़ते आतंकवादी खतरों का सामना कर रहे हैं।"रिपोटरें के अनुसार, रविवार की रात तीन आतंकवादी दक्षिणी शिंजियांग होटन शहर में एक पुलिस छापे मारे गए थे।--आईएएनएस
|
Comments: