'सीएनएएन' ने सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अमेरिका के 'माहन' पोत ने समीप आ रहे ईरान के पांच जहाजों को चेताते हुए गोलाबीरी की। इस दौरान दो अन्य अमेरिकी पोत खाड़ी में आ रहे थे।
'सीएनएन' के मुताबिक, ये गोलीबारी इसलिए की गई क्योंकि ईरान के जहाज तीव्र गति के साथ अमेरिकी पोत के समीप आ रहे थे। यह घटना अमेरिका और ईरान के बीच बीते साल की सर्वाधिक तनावग्रस्त घटनाओं में से एक है।2016 की शुरुआत में इसी तरह की एक और घटना हुई थी जिसमें ईरान ने अमेरिका के 10 नाविकों को हिरासत में ले लिया था। अमेरिका के पोत के ईरान की जलसीमा में घुस आने की वजह से नाविकों को 15 घंटे तक हिरासत में रखा गया था।--आईएएनएस
|
Comments: