बोगोटा, 10 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। कोलंबिया सरकार और नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) समूह की गुरुवार को बैठक होगी। दोनों पक्षों के बीच शांति समझौते पर पहुंचने के लिए वार्ता दोबारा शुरू की जाएगी। यह वार्ता 12 जनवरी को इक्वाडोर के क्वीटो में होगी।
'काराकोल' वेबासइट ने सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया कि हालांकि, इसे विद्रोहियों के आग्रह के बाद अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।जारी बयान के मुताबिक, इस बैठक का उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच सार्वजनिक चर्चा के लिए तारीख सुनिश्चित करना है।कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैन्युएल सांतोस की सरकार ने हाल ही में पांच दशक लंबे चले संघर्ष को समाप्त करने के लिए देश के सबसे बड़े विद्रोही समूह के साथ शांति समझौता किया था।--आईएएनएस
|
Comments: