त्रिपोली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| लीबिया में इटली का दूतावास दोबारा खुलने जा रहा है। इटली के राजदूत ग्यूसेप पेरोन मंगलवार को परिचय पत्र पेश करेंगे जिसके बाद दूतावास को दोबारा खोल दिया जाएगा।
लीबिया के विदेश मंत्री मोहम्मद सयाला ने इटली के आंतरिक मामलों के मंत्री मार्को मिनिटी के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, "लीबिया में इटली का पहला दूतावास है जो दोबारा खुलने जा रहा है।"सयाला ने कहा कि वह इटली के विचार से सहमत हैं और इसी सहमति के मद्देनजर लीबिया के लोगों को वीजा जारी किया जाएगा। इटली, लीबिया में कई परियोजनाओं के लिए पूंजी भी जुटाएगा।स्थानीय समाचार पत्र 'अल्वासत' ने ट्वीट कर कहा कि लीबिया और इटली के बीच अवैध प्रवासन से निपटने पर भी सहमति बनी है।--आईएएनएस
|
Comments: