सियोल, 10 जनवरी (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने परमाणु ऊर्जा के सुरक्षित प्रयोग के लिए संयुक्त शोध और सूचना के आदान प्रयोग में सहयोग करने का फैसला किया है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के उप विदेश मंत्री अहन चोंग-घी और अमेरिका की उप ऊर्जा मंत्री एलिजाबेथ शेरवुड रैंडेल के बीच सोमवार को वाशिंगटन में यह समझौता किया गया।
समझौते के तहत दोनों देशों ने इस्तेमाल किए जा चुके परमाणु ईंधन के सुरक्षित परिवहन, भंडारण और निपटान के लिए संयुक्त शोध करने का फैसला किया है। इसके अलावा दोनों देश संबंधित तकनीकों पर सूचना भी साझा करेंगे।मंत्रालय ने कहा कि दोनों देश वैश्विक परमाणु ईंधन बाजार पर शोध भी करेंगे और शोध के परिणामों के आधार पर वे परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को ईंधन की सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करने के तरीके ढूंढने में भी सहयोग करेंगे।--आईएएनएस
|
Comments: