बीजिंग, 10 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन की उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) दर दिसंबर माह में पांच वर्षो के उच्चतम स्तर पर रही है। राष्ट्रीय सांख्किीय ब्यूरो (एनबीएस) के मुताबिक, यह दर सालाना आधार पर 5.5 फीसदी बढ़ी है जो सितंबर 2011 के बाद उच्चतम स्तर है।
इसमें माह दर माह आधार पर 1.6 फीसदी की वृद्धि हुई है। वर्ष 2016 में पीपीआई दर सालाना आधार पर 1.4 फीसदी लुढ़की।विश्लेषकों के मुताबिक, विनिमय दर में अस्थिरता और कोयले एवं इस्पात की कीमतों में वृद्धि से पीपीआई दर बढ़ी है।--आईएएनएस
|
Comments: