नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| घरेलू मोबाइल वॉलेट प्लेट मोबिक्विक ने मंगलवार को पेट्रोल पंप और एलपीजी गैस भुगतान पर जीरो सरचार्ज की घोषणा की है। मोबिक्विक के सहसंस्थापक उपासना टाकू ने बताया, "सभी पेट्रोल पंपों और एलपीजी भुगतान पर जीरो सरचार्ज की घोषणा से ग्राहकों को लाभ होगा और वे डिडिटल भुगतान जारी रखने के लिए प्रेरित होंगे।"
वर्तमान में 20 शहरों में सभी प्रमुख पेट्रोल पंपों और गैस स्टेशन पर मोबिक्विल भुगतान स्वीकार किए जाते है जिसमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और हैदराबाद के इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम पेट्रोल भी शामिल हैं।इसके अलावा एलपीजी कंपनियों इंडेन, भारत गैस और एचपी पर भी मोबिक्विल भुगतान स्वीकार किए जाते हैं।मोबिक्विक ने अपने एप का एक हल्का वर्शन मोबिक्विक लाइट हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती में लांच किया है।--आईएएनएस
|
Comments: