टोक्यो, 10 जनवरी (आईएएनएस)| जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर्स अगले पांच सालों में अमेरिका में 10 अरब डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यह योजना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस धमकी के कुछ ही दिन बाद की गई है, जिसमें उन्होंने टोयोटा को चेतावनी दी थी कि अगर वह मैक्सिकों में वाहनों का निर्माण कर अमेरिका में उसकी आयात करेगी तो वे उस पर ज्यादा कर लगा देंगे।
कंपनी ने प्रवक्ता ने कहा कि इस निवेश में नए ग्लोबल आर्किटेक्चर टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (टीएनजीए) पर अमेरिकी संयंत्रों में ध्यान केंद्रित करेगी, साथ ही वह टेक्सास के प्लानों में नए मुख्यालय का निर्माण करेगी और अमेरिका में ऑटोपायलट वाहनों का विकास करेगी।कंपनी के अध्यक्ष अकियो टोयोडा ने सोमवार को डेट्रायट ऑटो में इस बारे में बताते हुए कहा कि जापानी वाहन निर्माता ने पिछले 60 सालों में अमेरिका में 22 हजार अरब डॉलर का निवेश किया हैं और वर्तमान में यहां कपनी में कुल 1,36,00 कर्मी काम करते हैं।वहीं, टोयोटा के अमेरिका के उपाध्यक्ष (ऑटोमोटिव ऑपरेशन) राबर्ट कार्टर ने शो में जोर देकर कहा कि टोयटा मैक्सिको के गुआनाजुटो में भविष्य में कोरोला का उत्पादन करेगी और अमेरिका में किए जानेवाले यह ट्रंप का खुश करने की कार्रवाई नहीं है।--आईएएनएस
|
Comments: