डेट्रॉइट, 10 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। फॉक्सवैगन के एक पूर्व अधिकारी को डीजल उत्सर्जन मामले की जांच में धोखाधड़ी करने के आरोप में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। अमेरिका में 2014 से मार्च 2015 तक फॉक्सवैगन नियामक अनुपालन कार्यालय के प्रमुख के रूप में काम करने वाले ओलिवर शिमित को सोमवार को अदालत में पेश किया गया।
फॉक्सवैगन के खिलाफ दायर मुकदमे के अनुसार, शिमित ने साल 2014 के अंत के बाद कंपनी के डीजल वाहनों से मानक से ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन के संबंध में मनगढ़ंत तकनीकी स्पष्टीकरण दिया था।फॉक्सवैगन समूह ने सितम्बर 2015 में यह स्वीकार किया कि उसने 'डिफीट डिवाइस' नाम का उपकरण डिजाइन किया था जिससे कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन की जांच के दौरान वाहन इस परीक्षण को आसानी से पास कर लें।शिमित की गिरफ्तारी के बाद यह मामला अधिकारी स्तर तक पहुंच गया है।--आईएएनएस
|
Comments: