वाशिंगटन, 10 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका व्यापार आयोग ने चीन की कंपनियों के एलसीडी के पेटेंट मामले की जांच शुरू कर दी है। ये एलसीडी चीन की पांच कंपनियों की है।
व्यापार आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह जांच ओहायो स्थिति कंपनी केंट डिस्प्ले की शिकायत के आधार पर शुरू की गई है। इस शिकायत में कहा गया है कि चीन की इन उक्त कंपनियों ने पेटेंट नियमों और टैरिफ अधिनियम 1930 की धारा 337 का उल्लंघन किया है।कंपनी ने सीमित एक्सलूजन ऑर्डर जारी करने के लिए अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय व्यापार आयोग को आग्रह किया है और इन उत्पादों के ऑर्डर रद्द करने का भी आग्रह किया गया है।इन पांचों चीनी कंपनियों की जांच की जा रही है।--आईएएनएस
|
Comments: