नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय वाहन क्षेत्र में पिछले साल 9.17 फीसदी की बढ़ोतरी और कुल 2,19,01,572 वाहनों की बिक्री हुई। उद्योग के आंकड़ों से मंगलवार को यह जानकारी मिली। साल 2015 में देश में कुल 2,00,61,389 वाहनों की बिक्री हुई थी।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के मुताबिक यात्री वाहन जिसमें कार, यूटिलिटी वाहन और वैन आदि शामिल है, की बिक्री में 7.01 फीसदी की तेजी आई है और कुल 29,66,637 वाहनों की बिक्री हुई।वहीं, वाणिज्यिक वाहनों के खंड में समीक्षाधीन अवधि में बिक्री में 7.67 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 7,02,640 वाहनों की बिक्री हई।इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री में 6.12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और 5,45,732 वाहनों की बिक्री हुई। जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री में 9.70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 1,76,86,563 वाहनों की बिक्री हुई।--आईएएनएस
|
Comments: