उपभोक्ता संरक्षण एवं कल्याण निरीक्षण संबंधी रूसी संघ सेवा ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि अभियान के दौरान अवैध बाथ (स्नान) लोशन बोयारीशनिक सहित इस तरह के तरल पदार्थ भरी कुल 1,749 बोतलें जब्त की गईं।
इस बीच विभिन्न अवैध स्नान लोशन और सौंदर्य उत्पादों में 25-60 प्रतिशत प्रतिबंधित अल्कोहल पाए गए। इन उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है।रूस की राजधानी मास्को से 4,000 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित इरकुत्स्क में मेथनॉल युक्त बोयारीशनिक पीने से 76 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद देश भर में निरीक्षण अभियान चल रहा है।--आईएएनएस
|
Comments: