नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर-पश्चिम इलाके में शीत लहर की चेतावनी देते हुए सरकार ने सोमवार को कहा कि न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की कमी आने की संभावना है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बयान में कहा गया, "शीत लहर की वजह से कुछ स्थानों पर और अलग-अलग हिस्सों में ठंड के गंभीर होने की संभावना है। इससे पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के उत्तरी भागों में 10 जनवरी की रात से 13 जनवरी की सुबह तक ठंड के तेजी से बढ़ने के आसार हैं।"इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी शीत लहर की संभावना जताई गई है।पूर्वानुमान के अनुसार, न्यूनतम तापमान में आगे दो से चार डिग्री कमी आने की संभावना जताई गई है। इससे दस जनवरी से 13 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग क्षेत्रों में ठंड बढ़ने की संभावना है।--आईएएनएस
|
Comments: