नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)| नोटबंदी के मुद्दे पर लोक लेखा समिति संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तलब नहीं करेगी। इस प्रमुख संसदीय समिति के अध्यक्ष के. वी. थॉमस ने सोमवार को कहा कि इससे पहले ऐसा दृष्टांत नहीं रहा है।
मोदी को तलब करने के मुद्दे पर थॉमस ने आईएएनएस से कहा कि इस तरह का कोई उदाहरण नहीं रहा है और कमेटी को क्या करना है इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल और अन्य सरकारी अधिकारियों की बात सुनकर निर्णय लेगी कि किसे एक विस्तृत प्रश्नावली भेजी जाए।थॉमस ने कहा कि उन्हें सुनने के बाद कमेटी यह तय करेगी कि क्या किया जाना है। उम्मीद की जाती है कि वे अपना जवाब 20 जनवरी के पहले दे देंगे।उन्होंने हालांकि यह कहा कि इस पर स्पष्टीकरण के लिए प्रधानमंत्री को बुलाने के खिलाफ कुछ नहीं है लेकिन ऐसा कोई उदाहरण नहीं रहा है।थॉमस ने आईएएनएस से कहा कि कमेटी इस मुद्दे पर निर्णय लेगी। वह नोटबंदी के प्रभाव पर एक रिपोर्ट तैयार करेगी और संसद में पेश करेगी।पीएसी अध्यक्ष ने मीडिया में आई उन खबरों का हवाला दिया जिनमें कहा गया है कि अगर पीएसी आरबीआई के गवर्नर और अन्य के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो वह नोटबंदी के फैसले पर स्पष्टीकरण के लिए मोदी को तलब करेगी।--आईएएनएस
|
Comments: