मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)| सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर को सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एस.आर.एफ.टी.आई)के सोसाइटी सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
वर्तमान में आगामी फिल्म 'इंदू सरकार' की शूटिंग में व्यस्त भंडारकर को इस संबंध में कोलकाता स्थित एस.आर.एफ.टी.आई से आधिकारिक पत्र प्राप्त हुआ है।इस संस्थान का नाम संस्थान 'अपुर संसार', 'पथेर पांचाली' और 'चारुलता' जैसी हिट फिल्में देने वाले दिग्गज फिल्म निर्माता के नाम पर रखा गया है।एस.आर.एफ.टी.आई में सिनेमाई अध्ययन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की शिक्षा उपलब्ध है।भंडारकर ने कहा, "मैं संस्थान की विरासत को आगे ले जाने का प्रयास करूंगा और सदस्य के रूप में हर संभव योगदान दूंगा।"भंडारकर 'चांदनी बार', 'पेज 3', 'कार्पोरेट' और 'फैशन' जैसी महिलाओं पर आधारित फिल्में बना चुके हैं।उन्हें हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।--आईएएनएस
|
Comments: