दुबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)| दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के शीर्षक प्रायोजक दुबई ड्यूटी फ्री (डीडीएफ) ने सोमवार को बताया कि पुरुष एवं महिला एकल वर्गो में सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त क्रमश: ब्रिटेन के एंडी मरे और जर्मनी की एंजेलिक केर्बर हिस्सा लेंगे। वहीं सात बार यह खिताब जीत चुके स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर एक वर्ष के अंतराल के बाद वापसी कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, महिला वर्ग में केर्बर के अलावा तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त एग्निएज्का रादवांस्का और चौथी विश्व वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप भी डीडीएफ दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी।पुरुष वर्ग में मरे और फेडरर के अलावा चौथी विश्व वरीयता प्राप्त स्टानिस्लास वावरिंका और दो बार यहां फाइनल तक का सफर तय कर चुके टॉमस बर्डिख भी नजर आएंगे।डीडीएफ के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कोम मैकलफलीन ने कहा, "इस बार हम टूर्नामेंट की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और हमें इस बार कुछ बेहद रोमांचक मैच होने की उम्मीद है।"--आईएएनएस
|
Comments: