मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा आहूत नोटबंदी के खिलाफ 'जन आक्रोश' आंदोलन में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं, मुंबई, पुणे तथा ठाणे में राकांपा कार्यकर्ताओं ने 'एटीएम शव जुलूस' निकाला। विरोध-प्रदर्शन में राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार, सुप्रिया पवार, सुनील तटकरे, नवाब मलिक, जयंत पाटिल तथा कई सांसदों, विधायकों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर, तख्तियां तथा काले झंडे ले रखे थे। उन्होंने नारे लगाए, सड़कों पर आवागमन अवरुद्ध किया तथा स्थानीय अधिकारियों को विज्ञप्तियां दी।कोल्हापुर में राकांपा के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने एक सरकारी बैंक के एटीएम के बाहर भैंसों की कतार लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने जानवरों को खदेड़ दिया।पुणे में सांसद सुप्रिया पवार ने कहा, "बीते आठ नवंबर को की गई नोटबंदी को दो महीने बीत गए, लेकिन एटीएम अभी भी काम नहीं कर रहे हैं। लोगों को बैंकों से अपना पैसा निकालने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।"वहीं, कोल्हापुर में राज्य के राकांपा प्रमुख सुनील तटकरे ने कहा, "यह शर्मनाक बात है कि नोटबंदी के 60 दिनों के बाद भी सरकार को पता नहीं कि हालात कब सामान्य होंगे।"राकांपा की महिला शाखा की अध्यक्ष फौजिया खान ने औरंगाबाद में प्रदर्शन का नेतृत्व किया।मुंबई में पार्टी के प्रमुख सचिन अहिर ने चेतावनी दी कि नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन और तेज होगा, क्योंकि इससे गरीब सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं तथा व्यापारियों को नुकसान हुआ है और बेरोजगारी बढ़ी है।--आईएएनएस
|
Comments: