हैदराबाद, 10 जनवरी (आईएएनएस)| हैदराबाद के एक चार सितारा होटल में मंगलवार सुबह आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने बताया कि राज भवन रोड पर स्थित कटरिया होटल की चौथी मंजिल पर मंगलवार सुबह आग लग गई।आग का धुंआ होटल की ऊपरी मंजिलों पर फैल गया, जिसके कारण लोग घबरा कर बाहर निकल गए। हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को लगाया गया।ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अन्य मंजिलों पर फैलने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।--आईएएनएस
|
Comments: