कोलकाता, 8 जनवरी (आईएएनएस)| भारत का इस्पात निर्यात दिसंबर में 92 प्रतिशत बढ़ गया और देश से अप्रैल से दिसंबर की अवधि में 49.77 लाख टन इस्पात का निर्यात किया गया जो इसी अवधि में इसके पहले के वर्ष से 57.8 प्रतिशत अधिक है। इस्पात मंत्रालय की रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
ज्वाइंट प्लांट कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है, अप्रैल से दिसंबर तक कुल तैयार इस्पात के निर्यात में इससे पहले के वर्ष में इसी अवधि में हुए निर्यात में चालू वित्त वर्ष में यह 57.8 प्रतिशत बढ़कर यह 49.77 लाख टन रहा। दिसंबर में वर्ष 2016 में निर्यात में उसी वर्ष के नवंबर की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई।तैयार इस्पात के आयात में चालू वित्तीय वर्ष के पहले नौ माह में इससे पहले के वर्ष की तुलना में 37.4 प्रतिशत की कमी हुई है जबकि दिसंबर में आयात में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 23.2 प्रतिशत की कमी हुई है।खपत में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।--आईएएनएस
|
Comments: