मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता विक्की आहूजा ने हरियाणा और पंजाब में टेलीविजन धारावाहिक 'मेरी दुर्गा' की शूटिंग के दौरान हरियाणवी चपरासी की भूमिका को बेहतर ढंग से समझने के लिए स्कूल के चपरासी के साथ समय बिताया। विक्की ने कहा, "एक कलाकार के रूप में हम हमेशा अपने किरदार में प्रामाणिकता चाहते हैं और मुझे भी ऐसा महसूस हुआ, जब मैं इसकी शूटिंग के वास्तविक स्थान पर था, मुझे लगा कि क्योंन मैं स्कूलों में चपरासियों से मिलूं, जिससे मैं उनके रोजाना के कार्यो को जान सकूं।"
उन्होंने कहा, "मैंने सीखा कि वह किस तरह छात्रों और स्कूल के कामों को संभालते हैं। उनका पूरा काम अद्भुत है। मुझे यकीन है कि अब मैं अपने किरदार यशपाल के साथ अधिक न्याय कर पाऊंगा।"'मेरी दुर्गा' का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होगा। यह हरियाणा की पृष्ठभूमि पर बना है।--आईएएनएस
|
Comments: