पोर्ट-ओ-प्रिंस, 9 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। हैती में बस और ट्रक की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार को उत्तरी आर्टिबोनाइट प्रांत के मोंटे लाक्रेटे में हुई।
आपातकाल सेवा प्रशासना का कहना है कि घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है जिनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर है।यह इस साल हैती की सबसे बड़ी एवं भयावह सड़क दुर्घटना है। हालांकि, यहां सार्वजनिक परिवहन की खस्ता हालत की वजह से इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।--आईएएनएस
|
Comments: