सैंटियागो, 9 जनवरी (आईएएनएस)| चिली में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह दुर्घटना चिली के दक्षिणी बायोबायो क्षेत्र में हुई।
इस दुर्घटना में विमान में सवार तीन पुरूषों और एक महिला की मौत हो गई।चिली पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। मृतकों में चालक बोरिस फॉडेज, लेटिसिया गुजमैन पिनचेरा, गिल्बटरे वारेला गुजमैन और फ्रैंकलिन मोया हेरेरा हैं।--आईएएनएस
|
Comments: